अकीदत से अदा की गई अलविदा की नमाज, मुल्क में अमन चैन और सौहार्द के लिए नमाजियों ने मांगी दुआ
शुक्रवार को रोजेदारों ने रमजान उल मुबारक को नम आंखों से विदाई दी। अलविदा की नमाज अकीदत और एहतेराम के साथ अदा की गई। माहे रमजान रमजान उल मुबारक के आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज के खुतबे में रमजान के रुखसत होने का ऐलान हो गया। एक तरफ इबादत के इनाम के तौर पर मिलने वाली ईद की खुशी थी तो दूसरी ओर रमजान की बरकत ओं के विदा होने का गम।
.jpeg)
लखनऊ के पक्का पुल स्थित टीले वाली मस्जिद पर अलविदा की नमाज के इमाम मौलाना शाह फजले मन्नान रहमानी ने अदा कराई। इस मौके पर मौलाना ने लाउडस्पीकर कानून पर कहा कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं इस कानून का पालन सभी धर्म के लोगों को करना चाहिए। वही आशिकी इमामबाड़े में अलविदा की नमाज सिया धर्मगुरु मौलाना रजा हैदर ने अदा कराई।
ऐशबाग ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज से पहले ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि बैतूल मुकद्दस और की बिल्ला अव्वल जैसी मुबारक जगहों पर अमरीकी सरकार की साजिशों से इजरायलयों ने कब्जा कर रखा है। मौलाना ने बैतूल मुकद्दस की वापसी और पूरी दुनिया के मुसलमानों की सुरक्षा की विशेष दुआएं की। शाहमीना शाह दरगाह की मस्जिद में भी काफी तादात में लोग अलविदा की नमाज में शामिल हुए।
राजा बाजार स्थित मस्जिद सुबहानियां में दारुल मुबललिगीन के उस्ताद कारी और मौलाना मोहम्मद सिद्दीकी ने रमजान की फजीलत पर प्रकाश डाला।
शनिवार को लखनऊ के ईदगाह में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के साथ इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उनके बच्चे भी साथ दिखे। इस इफ्तार के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं रमजान के आखिरी जुमे पर समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष
शफत हुसैन की ओर से लखनऊ पश्चिम विधानसभा में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया था इसमें बड़ी संख्या में कई हस्तियों ने शामिल होकर सौहार्द की मिसाल पेश की। कैंपबेल रोड रोजा इफ्तार में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधायक अरमान खान, पश्चिम विधानसभा विधायक रविदास मल्होत्रा, पूजा शुक्ला, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद, सपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित शामिल हुए।

.jpeg)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link