आखिरकार सियासी पिच पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान क्लीन बोल्ड हो गए, पाक में अगले पीएम हो सकते हैं शहबाज

 


आखिरकार सियासी पिच पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान क्लीन बोल्ड हो गए।पाकिस्तान में अगले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हो सकते हैं। सत्ता पक्ष की गैरमौजूदगी में रात लगभग 12.40 बजे अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। कैसर ने इमरान के साथ 30 साल पुराने संबंधों का हवाला देते हुए मतदान कराने से इंकार कर दिया था। विपक्षी दल पीएमएल एन के सदस्य सादिक ने मतदान की प्रक्रिया शुरू की तो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सदस्य सदन से बाहर निकल गए। इस्लामाबाद में अर्धसैनिक बलों की कई टुकड़िया तैनात कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को हर हाल में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करवाने का आदेश दिया था।

 पाकिस्तान में m.l.n. नेता शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद शहबाज ने कहा पाकिस्तान के लिए आज से नया सवेरा होगा। बिलावल और मौलाना फजलुर के साथ देश चलाएंगे। किसी से बदला नहीं लेंगे और न ही जादती करेंगे।

डॉन न्यूज के मुताबिक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को बर्खास्त करने के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रीइ मरान खान तैयार थे। अधिवक्ता अदनान इकबाल ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ऐसा कदम उठाने से रोकने की मांग की। हाईकोर्ट ने आधी रात के बाद भी याचिका पर सुनवाई जा रही थी। दिन भर में नेशनल असेंबली चार बार स्थगित हुई और जितनी देर चली इतनी देर अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष के सदस्य दौड़ते रहे बार-बार विपक्षी साजिश का जिक्र करते रहे। इमरान खान ने खुद संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देर रात अपने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में इस पर सहमति बनी कि प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने