शेर बना शाकाहारी, संकल्प लिया कि अब हम कोई शिकार नहीं करेंगे, न ही करने देंगे

 


आज खबरें पढ़कर मन को विश्वास नहीं होता है कि शेर भी शाकाहारी बन जाएगा और वह अन्य मांसाहारियो से कह रहा हो कि अब कोई शिकार नहीं करेगा, सब लोग शाकाहारी हो जाइए। नहीं तो कठोर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही एक और कहावत प्रचलित है कि हजारों चूहे खाकर बिल्ली चली हज करने। दूसरी कहावत है कि घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या।

 आज लोग कहते हैं कि जातिवाद नहीं करना चाहिए। यही लोग कई दशक पहले चुनाव में धीरे से जाति बिरादरी की बात करते थे। जब जाति बिरादरी की बात एससी, एसटी, ओबीसी के लोगों को समझ में आई तो यह लोग भी अपनी जाति की तरफ ऐसा मुड़े की पीछे देखा ही नहीं। आज उन लोगों की सत्ता खतरे में है जो पहले जाति बिरादरी की बात कहकर कई दशक तक सत्ता में बने रहे। यही लोग जातिवाद न करने की सलाह दे रहे हैं।

अपने दूसरे कार्यकाल में वरिष्ठ अफसरों के साथ पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़, सहारनपुर और लखनऊ के गुडंबा की घटना पर नाराजगी जाहिर की। लखनऊ में हुई फायरिंग में किसी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही बालिका के उत्पीड़न मामले में गुडंबा के थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। क्षेत्र के दरोगा और बीट के सिपाहियों पर भी कार्रवाई कर सीएम ऑफिस को सूचना देने को कहा है। बैठक में डीजीपी मुकुल गोयल शामिल नहीं थे इसे लेकर  चर्चाएं तेज हो गई हैं ।

रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के दौरान हुए उपत्रों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कठोर तेवर अपनाया है। अफसरों को दो टूक कहा कि प्रदेश में बिना अनुमति के कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस ना निकलने दिया जाए। साथ ही कोई नई परंपरा न डाली जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहां की कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा उन्माद और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना अनुमति ना शोभायात्रा निकलेगी ना धार्मिक जुलूस। सीएम ने दो टूक कहा कि चाहे जिस पक्ष के हो उन्माद फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मनाने की स्वतंत्रता है। साथ ही कहा कि माइक का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन यह भी सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न जाए अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें।

 हम अपने पाठकों से जानना चाहते हैं कि माइक क्यों लगाया जाता है। यह कैसी हास्यास्पद बात है की माइक लगाया जाए और उसकी आवाज दूर-दूर तक न सुनाई पड़े तो माइक लगाने और उसको चलाने व बिजली का खर्चा सब बेकार चला जाएगा। माइक इसीलिए लगाया जाता है कि दूरदराज में बैठे लोगों को उसकी आवाज सुनाई पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं धार्मिक कार्यक्रम पूजा-पाठ निर्धारित स्थान पर ही हो साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क मार्ग यातायात बाधित कर कोई भी धार्मिक आयोजन ना किया जाए शरारत पूर्ण बयान या माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कई धार्मिक पर्व और त्यौहार हैं साथ ही रमजान का महीना चल रहा है ईद का त्यौहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है। धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ पुलिस को सतत संवाद बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि 4 मई तक थाना अध्यक्ष। सीएम ने कहा कि 4 मई तक थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारी और पुलिस कप्तान के साथ ही जिलाधिकारी, मंडलायुक्त तक सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर जो भी अवकाश पर हैं वे 24 घंटे के अंदर तैनाती स्थल पर वापस लौटे आए।




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने